MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : आपरा’धिक घट’नाओं पर नके’ल कसने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्दे’शानुसार चलाये जा अभि’यान के तहत पुलिस को हथि’यार संग 04 लु’टेरों को गि’रफ्तार करने में सफलता हा’सिल हुई है. इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस अधीक्षक पश्चिमी इमरान मसूद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की सूचना प्राप्त हुई की बरुराज थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक के समीप आप’राधिक घ’टना को अंजाम देने हेतु कुछ अपरा’धकर्मी एक’त्रित हुए हैं.
सूचना प्राप्त होते ही बरुराज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर उक्त स्थल पर घे’राबं’दी कर छा’पेमारी की गई. छा’पेमारी के दौरान पुलिस टीम को देखकर अपरा’धकर्मी भा’गने लगे. पुलिस टीम द्वारा खदे’ड़ कर चार व्यक्तियों को हि’रासत में ले लिया गया. तला’शी के दौरान इनके पास से 02 देशी क’ट्टा, 04 राउंड जि’न्दा का’रतूस, 02 अपाचे मोटरसाइकिल, और 03 मोबाइल बरा’मद किया गया.
पकडे गए व्यक्तियों की पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के चौकिया निवासी दीपक पटेल, सोनवर्षा निवासी नन्दलाल, और करबला टोला निवासी मो. नुनु के रूप में की गई, वहीं चौथे व्यक्ति की पहचान जिले के कथैया थाना क्षेता के जसौली निवासी गोलू कुमार के रूप में की गई है. प’कडे गए सभी अपरा’धकर्मी 22 से 26 वर्ष के बताये जाते हैं जो पूर्व में बरुराज, मोतीपुर, देवरिया, कथैया और जसौली इलाके में कई लू’टपाट की घट’नाओ को अंजा’म दे चुके हैं, जिस सम्बन्ध में इनपर मामले भी द’र्ज हैं. छा’पेमारी के दौरान दो अन्य अपरा’धकर्मी बाइक से फ’रार होने में सफल रहे, जिनके नाम और ठि’काने पुलिस के ह’त्थे चढ़े अपरा’धियों ने पुलिस को बताये हैं.
एएसपी पश्चिमी ने बताया की जून और नवम्बर माह में जसौली और बरुराज में सीएसपी संचालको के साथ घ’टित लू’ट की घट’नाओं में उनकी संलि’प्तता रही है. एएसपी ने बताया की प’कडे गए सभी अपरा’धी सीएसपी संचालकों और छोटे-मोटे व्यापारियों को नि’शाना बनाते हुए लू’टपाट की घट’ना को अंजा’म देते थे. फ़िलहाल पुलिस टीम द्वारा आसपास के थानों और सीमावर्ती जिलों से भी इनका आप’राधिक इति’हास खं’गाला जा रहा है. अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति ब’यान और बरा’मद मोबाइल के सीडी’आर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य फ’रार साथियों की तला’श में लगातार छा’पेमारी कर रही है.
Be First to Comment