VISHAKHAPATTNAM : देश-दुनिया इस समय कोरो’ना महामा’री की खौ’फ से बाहर भी नहीं निकल पायी है और आंध्र प्रदेश में एक रह’स्यमयी बीमा’री ने हड़कं’प मचा दी है. राज्य के एलुरु में इस रह’स्यमयी बीमा’री ने एक व्यक्ति की जा’न ले ली है और करीब 290 लोग अब भी बीमा’र हैं. पश्चिमी गोदावरी जिले में चिकि’त्सा और स्वा’स्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 140 लोग इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं. वहीं अन्य लोगों की हा’लत स्थिर है.
बीमा’री को लेकर क्या कहना है अधिकारियों का?
अचानक फै’ले इस रह’स्यमयी बीमा’री को लेकर अधिकारी भी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैं. उन्हें भी यह समझ में नहीं आ रही है कि आखिर किस वजह से यह बीमा’री फै’ली.
क्या है बीमा’री का लक्ष्ण?
रह’स्यमयी बीमा’री के कारण अचानक चक्कर आने के बाद लोग बेहो’श हो जा रहे हैं. लोगों में दौ’रे पड़ने की भी शि’कायत मिल रही है. इसके अलावा जी मिचलाना जैसी परे’शानी भी हो रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को इसी तरह के लक्ष्ण नजर आने के बाद 45 साल के एक व्यक्ति को विजयवाड़ा के सरकारी अस्प’ताल में भ’र्ती कराया गया था, जहां उसने इला’ज के दौरान द’म तो’ड़ दिया.
डॉ’क्टरों की विशेष दल एलुरु पहुंची, घर-घर हो रही जां’च
रह’स्यमयी बीमा’री के फै’लने से जहां एक ओर चारों तरफ हड़कंप मची हुई है, वहीं दूसरी ओर डॉ’क्टरों की एक विशेष दल एलुरु पहुंच चुकी है. डॉ’क्टरों की टीम लोगों के इला’ज में जुट गयी है और घर-घर जाकर बीमा’री के बारे में पता लगाया जा रहा है.
शुरुआत में मिनटों में ठीक हो गये लोग, बाद में स्थिति होने लगी ख’राब
बताया जा रहा है कि शुरुआत में बीमा’री से ग्र’स्त हुए अधिकांश लोग कुछ मिनटों में ही ठीक होने लगे थे. लेकिन रविवार को स्थिति खरा’ब होने लगी और बीमा’र लोगों को बेहतर इला’ज के लिए अस्प’ताल में भ’र्ती कराया गया. जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौ’त हो गयी.
Be First to Comment