Press "Enter" to skip to content

16 ला’ख गबन का आरो’पित सीएसपी संचा’लक पटना से गिर’फ्तार, भेजा गया जे’ल

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कांटी पुलिस ने 16 लाख गबन के आ’रोपित शुभंकरपुर के सी’एसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचा’लक कुंदन कुमार को दबोचा है। बुध’वार की देर रात उसे पटना के आलमगंज से गिर’फ्तार किया गया। मुजफ्फ’रपुर लाकर पूछ’ताछ की गई। गु’रुवार को उसे कोर्ट में पेश’कर न्यायिक हिरा’सत में भेज दिया गया। आरो’पित चार महीने से फ’रार चल रहा था।

एए’सपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि आरो’पित कुंदन कुमार सम’स्तीपुर के एनएच बंगरा थाने के रहिमाबाद का मूल नि’वासी है। उसकी गिर’फ्तारी के लिए ए’क वि’शेष टीम बनाई गई थी। समस्ती’पुर में भी छा’पेमारी की गई। व’हां से उसकी लोके’शन पट’ना में मिली। प’टना के आल’मगंज थाने की पुलि’स की मदद से उसे गिर’फ्तार किया गया।

इंटीरियर डिजा’इनिंग का कर रहा था काम :

एएसपी वेस्ट ने बताया कि कुंदन शुभंक’रपुर से फ’रारी के बाद पटना में शि’फ्ट कर गया। वहां एक कमरा कि’राये पर लेकर रहने लगा। इस दौ’रान वह जुआ में कुछ ला’ख रुपये हार गया। धीरे-धीरे आ’र्थिक तंगी में पड़ गया। इसके बाद उ’सने इंटीरियर डिजा’इनिंग (वॉलपेपर प्रिंटिंग) का काम शुरू किया। उस’ने अपने गांव सम’स्तीपुर जा’ना भी छोड़ दिया।

ग्राहकों को भ्रमित कर रुपये की हेराफेरी :
एएसपी ने बताया कि तीन साल पहले कुंदन कांटी थाने के फतेहरपुर में किराये पर रहकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दामोदरपुर शाखा और भगवानपुर स्थित एसएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ज्वाइंट वेंचर में शुभंकरपुर में सीएसपी चलाना शुरू किया। शुरुआत के डेढ़ साल सही तरीके से काम किया, लेकिन फरार होने के पहले सात-आठ महीने से वह ग्राहकों के रुपये की हेराफेरी करने लगा। खाता अपडेट नहीं करना, रुपये निकालकर ग्राहकों को नहीं देना और फर्जी जमा पर्ची देकर गुमराह करने लगा। इसकी भनक लगते ही एसएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जिला समन्वय संजय कुमार ने इस साल सात अगस्त को कुंदन के खिलाफ कांटी थाने में गबन को लेकर एफआईआर कराई। इसके बाद से वह फरार चल रहा था।

कई बार बैंकिंग सेवा ठप कर चुके थे ग्राहक:
कुंदन के फरार होने के बाद शुभंकरपुर सीएसपी केंद्र के ग्राहक दामोदरपुर सेंट्रल बैंक का चक्कर लगाने लगे। कई बार बैंक मैनेजर से रुपये मिलने का आश्वासन भी मिला, लेकिन समय पर रुपये नहीं मिलने से ग्राहक भड़क गए। आधा दर्जन बार से अधिक समय बैंकिंग कार्य प्रभावित किया। हंगामा व प्रदर्शन भी किया। बीते दो दिन पूर्व भी ग्राहकों ने दामोदरपुर-देवरिया रोड जाम कर पूरे दिन ब’वाल काटा था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *