Press "Enter" to skip to content

चिराग पासवान का नीतीश कुमा’र पर तं’ज, उ’म्मीद है आप NDA के मुख्य’मंत्री बने रहें’गे

लोक जनशक्ति पार्टी (लो’जपा) के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को मुख्यमं’त्री बनने पर सोमवार को बधाई देते हुए तंज किया कि आशा करता हूं, सर’कार अपना कार्य’काल पूरा करेगी और आप राजग के मुख्’यमंत्री बने रहेंगे।

 

चिराग ने अपने ट्वीट में कहा, आदरणी’य नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्’यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूं स’रकार अपना कार्य’काल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्’यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि चार लाख बिहारि’यों द्वारा बनाया गया ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यू’मेंट’ आप को भेज रहा हूं, ताकी उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें, उसे पूरा कर दें।

 

लोजपा नेता ने कहा कि एक बार पुनः आपको मुख्य’मंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्य’मंत्री बनाने के लिए बधाई। चिराग ने कहा कि बिहार सर’कार में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा है कि आप सभी बिहार को बे’हतर बनाने की दिशा में काम करेंगे।

 

गौरतलब है कि बिहार चु’नाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा, एनडी से अलग हो गई थी और अकेले चुनाव लड़ा था। लोज’पा ने जदयू और नीतीश कुमार का विरोध किया था हालांकि भा’जपा के प्रति उसका रूख नरम रहा था।

 

वहीं, नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्’यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्य’मंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ जदयू कोटे से पांच मंत्रियों और भा’जपा कोटे से सात मंत्रि’यों ने शपथ ली। हम पार्टी से संतोष कुमार सुमन और वीआ’ईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी पद एवं गोप’नीयता की शपथ ली।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *