हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर राय पकड़ी चौक पर गुरुवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक अनिल महतो की मौत हो गयी. मृतक मुरारपुर वार्ड नंबर 11 निवासी स्वर्गीय भागीरथ महतो का पुत्र बताया जाता है. 15 दिन पहले ही मृतक के पिता की मौत बीमारी से हो गयी थी.

स्थानीय सरपंच पुत्र संजय कुमार यादव ने बताया कि मृतक पकड़ी चौक पर साइकिल में हवा भरने गया था. बीती रात तेज आंधी में बिजली का तार टूट कर दुकान के करकट में आ गया था. जैसे ही युवक साइकिल में हवा भर कर दुकान में लगे लोहे के खंभे पर हाथ रखे कि उसी वक्त बिजली आ गयी और वह घिघियाने लगा.



इसी बीच एक दूसरा व्यक्ति देखा तो गमछा गले में डालकर खींचा जिससे वह नीचे गिरा. उठाकर उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में दम तोड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीण शव को उठाकर पकड़ी चौक पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रही. सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा तथा अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. अंचल अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग के जेई से उनकी बात हुई है.



जेई ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. सत्य पाए जाने पर बिजली विभाग द्वारा मृतक के परिजन को चार लाख रुपया मिलेगा. वहीं श्रम विभाग से दो लाख रुपये दिया जाएगा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया की जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. आवेदन प्राप्त नहीं है आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.


Be First to Comment