Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय मंत्री पहुंचे पोस्ट आफिस में और उठा ली झाड़ू

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र स्थित ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार को हुई इस घटना ने न केवल आम लोगों को चौंका दिया, बल्कि सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को लेकर एक कड़ा संदेश भी दे दिया.

तीन दिवसीय शिवपुरी-अशोकनगर दौरे पर निकले केंद्रीय मंत्री जब ईसागढ़ (गुना से 65 किमी दूर) पहुंचे, तो वहां की गंदगी और अव्यवस्था देखकर हैरान रह गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने डाकघर के कर्मचारियों से साफ-सफाई को लेकर सवाल किए, लेकिन जब संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो उन्होंने खुद ही झाड़ू उठा ली.

सिर्फ झाड़ू लगाना ही नहीं, सिंधिया ने बिखरे सामान को भी खुद व्यवस्थित किया और कार्यालय को साफ-सुथरा बनाया. इसके बाद उन्होंने पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छता बनाए रखना अब उनकी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए.

सिंधिया ने शिवपुरी जिले के बदरवास नगर परिषद में एक नए फायर ब्रिगेड वाहन का उद्घाटन किया. खास बात यह रही कि उन्होंने इस वाहन को खुद भी चलाया. इसके अलावा, नैनागिर गांव में एक नवनिर्मित पुल का लोकार्पण करते हुए ग्रामीणों के बीच जनसंवाद में भी भाग लिया.

हाल ही में हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया ने कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव को पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर गुना सीट पर जीत हासिल की. यह वीडियो उनकी सक्रियता और जमीनी स्तर पर काम करने की छवि को और भी मजबूत करता है

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *