गंगा स्नान करने आये एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गयी जब उनके आठ वर्षीय पुत्र की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी.

मृतक की पहचान गौरव कुमार (उम्र 8 वर्ष) के रूप में हुई है. जमुई जिला के दुमरकोला का रहने वाला था. वह अपने पिता धनराज यादव और अन्य परिजनों के साथ बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर स्नान करने आया था.



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्नान के दौरान गौरव गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह पानी से बाहर निकाला और तत्काल बड़हिया रेफरल अस्पताल ले गये.



अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. गंगा स्नान के पावन अवसर पर हुई इस दुखद घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है.



Be First to Comment