Press "Enter" to skip to content

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक कैलेंडर लागू हो

कांग्रेस की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह गोड्डा के पूर्व मंत्री-सांसद फुरकान अंसारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण और एससी एसटी सब प्लान लागू होना जरूरी है. क्योंकि निजी शिक्षण संस्थानों में इन समुदायों की हिस्सेदारी नगण्य है. अनुच्छेद 15 (5) को तत्काल लागू कर दलित आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण सुनिश्चित करेंगे.

एससी एसटी सब प्लान को कानूनी रूप देंगे ताकि बजट सीधे दलित आदिवासी योजनाओं में खर्चा हो. पार्टी के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि 50% आरक्षण की सीमा हटनी चाहिए ताकि महादलित, अति पिछड़ा, दलित पिछड़ा, आदिवासी समुदायों को शिक्षा और नौकरियों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व और पूरी भागीदारी मिल सके. 3 साल की डिग्री 3 साल में मिलनी चाहिए.

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक कैलेंडर लागू होनी चाहिए ताकि छात्रों की 3 साल की डिग्री 3 साल में पूरी हो. छात्रों को कर्ज दिया जा रहा है लेकिन नौकरी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में छात्र करें तो क्या करें. छात्र क्रेडिट कार्ड के नाम पर पढ़ाई के लिए लाखों कर्ज तो दिए लेकिन नौकरी नहीं मिली सरकारी नौकरियों के लाखों पद अभी भी खाली हैं. लेकिन सरकार की मनसा नौकरी देना नहीं है. छात्र लोन और दर्ज मुकदमे खत्म होंगे और समयबद्ध भर्ती निकलेगी. श्री यादव ने कहा बिहार में शैक्षणिक इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद है.

बिहार सरकार शिक्षा पर खर्च नहीं कर रही है. दलित पिछड़ा आदिवासी छात्रों स्कॉलरशिप पर 70% तक कटौती की गयी है. छात्रावासों की हालत जर्जर है. ना पानी है और न खाना. हमारी सरकार बनी तो हम शैक्षणिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेंगे. हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज होगा. स्कॉलरशिप मिलेगी. विश्वविद्यालयों के स्थाई कैंपस डिजिटल लाइब्रेरी और नियमित क्लासेस भी सुनिश्चित होगी.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *