Press "Enter" to skip to content

केंद्रों पर पदाधिकारियों ने की जांच

सचिव समाज कल्याण विभाग पटना के आलोक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार मटिहानी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेकहोम राशन वितरण अनुश्रवण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी.

वरिय प्रभारी पदाधिकारी ने मटिहानी पंचायत एक के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 32एवं 33 पर, गोरगामा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 एवं 149 पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने सफापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 171 एवं 172 पर मटिहानी अंचलाधिकारी पृथाअखौरी ने जांच की.

दरियापुर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 56 एवं 57 पर बीपीआरओ गौरीशंकर ने, बलहपुर पंचायत एक में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 67 एवं 68 पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार ने, मनिअप्पा पंचायत के केंद्र संख्या 136 एवं 137 पर प्रखंड खादय आपूर्ति पदाधिकारी मटिहानी से जांच की.

खोरमपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 80 एवं 81 पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवध बिहारी ने ,सैदपुर ऐमा पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 166 एवं 167 पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी ने, गुड़गांव पंचायत के 191 एवं 192 पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने जांच की.

रामदीरी पंचायत एक में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 3 एवं 4 पर अंचल निरीक्षक संजीत कुमार ने, रामदीरी पंचायत दो के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 8 एवं 9 पर प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी कुमुद रंजन ने, रामदीरी पंचायत तीन के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 15 एवं 16 पर जीविका बीपीएम मुन्ना कुमार ने जांच की.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *