Press "Enter" to skip to content

नशे में चूर यात्रियों के बीच हुई जमकर मारपीट तो मची अफरातफरी

मुजफ्फरपुर से सूरत जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में नशे में धुत यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह घटना बीते दिनों रविवार को ट्रेन के जनरल बोगी में हुई, जिससे अन्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ट्रेन में सफर कर रहे अभिराम कुमार नाम के यात्री ने स्थिति अनियंत्रित होने पर रेलवे सेवा व रेलमदद को एक्स हैंडल पर टैग कर मदद की मांग की. साथ ही मारपीट का वीडियो भी शेयर कर दिया.

बताया कि कुछ यात्री शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त थे और आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि वे एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे.

मारपीट के दौरान बोगी में अफरा-तफरी मच गयी. और महिला एवं बच्चे डर के मारे चीखने लगे. ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत यात्री किसी की सुनने को तैयार नहीं थे.

वीडियो वायरल होने के साथ रेलवे के अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. मामले में आरपीएफ इस्ट सेंट्रल व आरपीएफ सोनपुर की ओर से हाजीपुर व एसआरपी मुजफ्फरपुर को सूचित किया गया. जिसके बाद गाड़ी-19054 में स्कॉट को भेज कर मामला शांत कराया गया है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *