बढ़ई विश्वकर्मा संघ के नगर सचिव वेद प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को आमगोला स्थित एक विवाह भवन में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती मनायी गयी.

इस मौके पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने ज्ञानी जैल सिंह को एक स्वतंत्रता सेनानी और देश का सातवां राष्ट्रपति बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.


साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां विश्वकर्मा समाज का वोट तो लेती हैं, लेकिन उन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं देती हैं.


इस मौके पर महेश कुमार शर्मा, डॉ रंजीत कुमार शर्मा, केशरदेव शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, उमाकांत शर्मा, तारकेश्वर शर्मा, वेद प्रकाश, पवन शर्मा, बीरेंद्र कुमार शर्मा, संजीत शर्मा, सत्य नारायण शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे.




Be First to Comment