सदर अस्पताल में सोमवार काे लिंक फेल होने से पर्ची कटना बंद हो गया. भीषण गर्मी से परेशान मरीज हंगामा करने लगे. मरीज के परिजनों ने काउंटर पर हंगामा किया.

परिजनों का कहना था कि एक काउंटर चल रहा है. हर आधे घंटे में लिंक फेल हो रहा है. एक पर्ची काटने में 30 मिनट से अधिक समय लग रहा है. गर्मी अधिक है और मरीज की तबीयत बिगड़ते जा रही है.


इधर, पर्ची काउंटर पर एक ही जगह मरीजों की भीड़ इतनी अधिक हो गयी थी कि मरीज के परिजन आपस में उलझ जा रहे थे. धक्का-मुक्की होने पर मरीजों के परिजन मारपीट करने लगे. इससे ओपीडी में अफरा तफरी का माहौल बन गया.


हंगामा देख काउंटर पर खड़े सुरक्षा गार्ड ने समझा कर शांत कराया. करीब आधे घंटे तक काउंटर पर पर्ची कटना बंद हो गया. मरीज को कहना था कि गार्ड के कारण ही बीच में से लाइन में घुस मरीज पर्ची कटा लेते हैं.




Be First to Comment