राजधानी पटना में जोरदार बम धमाका हुआ. इस बम धमाके में एक बच्ची के घायल होने की खबर है. आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. इस घटना के बाद लोगों के बीच भय कायम हो गया है.

यह घटना राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज के कमरू पासी गली की है. बताया जा रहा है कि, दो गुट देर रात आपस में भिड़ गए थे. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान देखते ही देखते एक गुट की ओर से बम फेंक दिया गया. इसके बाद जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा.


घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया. टाउन एएसपी दीक्षा भी इस दौरान मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जानकारी ली.
इस घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.


घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.


इस घटना में एक बच्ची के घायल होने की भी सूचना है. इलाज के लिए उसे आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया. इधर, घटना को लेकर पूरे इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Be First to Comment