केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ताड़ी को लेकर सरकार से बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा है कि हमने कई बार बिहार सरकार से मांग की है कि ताड़ी के कारोबार को शराबबंदी कानून से बाहर रखा जाए और जो लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, उन्हें इससे जुड़े रहने दिया जाए.

चिराग से पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पिछले दिनों ऐलान किया था कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सरकार में आती है तो वह ताड़ी पर लगे रीस्ट्रिक्शन को हटा लेंगे.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया को दिए बयान में कहा, “ बिहार में शराब बैन है, लेकिन ताड़ी एक नैचुरल ड्रिंक है और इसे शराब की कैटेगरी में नहीं रखा जाना चाहिए.”


उन्होंने यह बयान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के किये गए वादे पर दिया है. तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पावर में आती है तो ताड़ी पर लगे बैन को हटा लिया जाएगा.


चिराग पासवान ने मीडिया को बताया, “मैंने कई बार कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी के तौर पर मेरी पार्टी राज्य सरकार को सपोर्ट करती है, लेकिन हम यहां शासन का हिस्सा नहीं हैं. मैं यह निश्चित रूप से मानता हूं कि ताड़ी एक नैचुरल प्रोडक्ट है”.


Be First to Comment