सरैया थाना क्षेत्र में बासुचक गांव में रविवार की शाम आयी तेज आंधी की चपेट में आने से ताड़ के पेड़ से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

परिजनों और ग्रामीण जख्मी को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बासुचक निवासी स्व लच्छु पासवान के पुत्र सुरेन्द्र पासवान (55) के रूप में हुई है.


मामले में सरैया नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिलीप राय ने बताया कि रविवार की शाम सुरेंद्र पासवान ताड़ के पेड़ पर चढ़ा हुआ था. तभी तेज आंधी आ गयी, जिससे वह काफी ऊंचाई से ही नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया.


जख्मी को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने स्वेच्छा से दाह संस्कार कर दिया.



Be First to Comment