बिहार में होमगार्ड के 15,000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. सभी उम्मीदवारों के आवेदन पहले ही स्वीकार किए जा चुके हैं.

अब इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) के लिए बुलाया जाएगा. खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी। पूरा चयन सिर्फ फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.


फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों की दौड़, हाई जंप, लाॅंग जंप जैसी शारीरिक गतिविधियों की जांच की जाएगी. इसी टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार की योग्यता और फिटनेस का पूरा मूल्यांकन किया जाएगा और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.





Be First to Comment