राजस्व एवं भूमि सुधार के कार्यों में शिथिलता बरतने वाले सीओ और अंचल कर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दाखिल खारिज और परिमार्जन से संबंधित मामले में लापरवाही बरतने पर मीनापुर के सीओ और अंचल पर 250 रुपये प्रति आवेदन के हिसाब से जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई।


डीएम ने कहा कि काम करिए, नहीं तो फाइन भरिए के सिद्धांत के आधार पर दंड अधिरोपण की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। कांटी और मुशहरी के खराब प्रदर्शन के आधार पर अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है।


मीनापुर के अंचलाधिकारी को जिलाधिकारी ने कड़ी हिदायत देते हुए प्रखंड मुख्यालय में ही बने रहने तथा जवाबदेही से जनता के कार्यों को संवेदनशील होकर निष्पादन करने का निर्देश दिया है।


परिमार्जन प्लस मामलों के निष्पादन में जिला का औसत 86 प्रतिशत है। डीएम ने अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त भूमि मापी, म्यूटेशन के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

Be First to Comment