भाजपा रामदयालु नगर मंडल के अंतर्गत भाजपा का “स्थापना दिवस” मंडल अध्यक्ष उत्पल रंजन के नेतृत्व में पड़ाव पोखर, रोड न. 3 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता, कार सेवक श्री प्रभु साह में राममंदिर बनने से पहले की आपबीती सुनाई जिससे सभी ने अति उत्साहित होकर सुना। प्रभु साह में शुरुआती जिला भाजपा की भी कहानी सुनाई।

अध्यक्ष उत्पल रंजन और मंच संचालक अजय चंद्रवंशी ने युगपुरुष श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच,कार्य और बलिदान की कहानी बताई।


मंजू सिंह और सुभेन्दु सिन्हा ने मोदीजी, भाजपा और एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री पंकज चौहान, महामंत्री आलोक आंनद, मीडिया प्रभारी रंजन कुमार,राकेश रंजन, अमित पिंटू, चुन्नू रजक, राकेश पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।



Be First to Comment