प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 फरवरी दिन शुक्रवार को जहानाबाद आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जहानाबाद आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम अलंकृता पांडेय खुद अधिकारियों की टीम के साथ पिछले कई दिनों से सीएम के आगमन वाले निर्धारित व संभावित स्थलों पर जाकर वहां की तैयारियों का जायजा ले रही हैं।
बुधवार को भी डीएम व कई अन्य वरीय अधिकारी अमथुआ एवं काजीसराय में मुख्यमंत्री की यात्रा को ले वहां की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कराने के लिए सक्रियता दिखा रहे हैं। डीएम ने बताया कि लगभग 248 करोड़ रुपए से अधिक क योजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को हर छोटी से छोटी बातों को लेकर कई जरूरी निर्देश देकर सबकुछ ठीक करने की हिदायत दी।
सीएम की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह सीएम के कार्यक्रम स्थल से लेकर उनके भ्रमण के रास्तों पर सुरक्षा तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विदित हो कि मुख्यमंत्री जहानाबाद जिले में सबसे पहले धरहरा पहुंचेंगे उसके बाद अमथुआ पंचायत में बने नए विद्यालय एवं पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे उसके बाद सड़क मार्ग से शहर के अरवल मोड आएंगे।
Be First to Comment