दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की वहीं विपक्षी दलों को शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 22 पर समेट दिया तो कांग्रेस पार्टी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाई। इसका असर बिहार पर दिखने लगा है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी सतह पर आने लगा है। कटिहार से पार्टी के सांसद तारिक अनवर ने बिहार को लेकर पार्टी का रुख और रणनीति स्पष्ट करने मुद्दा उठाया है जिससे राज्य कि सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी ने बिना वक्त गंवाए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दिया है।सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता ने कहा है कि पार्टी अपनी राजनीतिक रणनीति स्पष्ट करने की जरूरत है। यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि कांग्रेस अकेले चलेगी या गठबंधन की राजनीति करेगी, क्योंकि आधे-अधूरे गठबंधन से जनता में कन्फ्यूजन हो रहा है।
उन्होंने पार्टी के संगठन ढांचे में बुनियादी बदलाव की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यह अब एक आवश्यकता बन गई है, क्योंकि आधे-अधूरे गठबंधन लोगों में भ्रम पैदा करते हैं। यह स्पष्ट करना होगा कि कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है या अकेले चुनाव चलना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने बिहार में गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में आंशिक सफलता मिलने पर स्थिति का आकलन करने के बाद एक स्पष्ट रणनीति बनाने का समय आ गया है। पार्टी आलाकमान को इस पर फैसला लेना चाहिए।

दिल्ली के नतीजों पर कांग्रेस में अंदरूनी कलह? तारिक अनवर ने राजद से गठबंध पर उठाया सवाल
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment