बिहार के कई अहम लोगों ने आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेरा और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. कांग्रेस ने कहा है कि इन लोगों के पार्टी में शामिल होने के बाद बिहार में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी.दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के अलग अलग क्षेत्रों के कई अहम लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पूर्व डायरेक्टर जेनरल और मशहूर हार्ट सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, माउंटमैन दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी, पूर्व सांसद और पसमांदा मुस्लिम महाज के अध्यक्ष अली अनवर, प्रजापति कुम्भकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज प्रजापति, आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निशांत आनंद, बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निखत अब्बास, लेखक फ्रैंक हुजूर शामिल हैं. बता दें कि डॉ जगदीश प्रसाद देश के सबसे प्रमुख हार्ट सर्जन में शामिल हैं. बिहार के निवासी डॉ प्रसाद कई सालों तक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के प्रमुख रहे. वे कई सालों तक देश के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक भी रहे हैं. अनुसूचित जाति से आने वाले ड़ॉ जदगीश प्रसाद सरकारी सेवा से रिटायरमेंट के बाद समाजसेवा से जुड़े थे.
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ जगदीश प्रसाद बिहार के गरीबों के लिए मसीहा का काम करते रहे हैं. बिहार से इलाज कराने के लिए दिल्ली आने वाले हजारों मरीजों की डॉ जदगीश प्रसाद ने मदद की है. उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
वहीं, अली अनवर अंसारी काफी पहले से पसमांदा मुस्लिम महाज नाम का संगठन चलाते रहे हैं. वे पिछड़े मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की मांग करते रहे हैं. अली अनवर जेडीयू से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. पिछले दिनों पटना में राहुल गांधी के संविधान सुरक्षा सम्मेलन के आयोजन में अली अनवर अंसारी का ही सबसे अहम रोल था।
Be First to Comment