बिहार के चुनावों में नौकरी और रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। उपचुनाव से लेकर आगामी विधानसभा इलेक्शन तक यह मुद्दा छाया रहने वाला है। अभी से ही राजनैतिक दल बिहार में नौकरी और रोजगार पर अपने अपने दावे पेश कर रहे हैं और उपलब्धियां गिना रहे हैं। बिहार सरकार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के कल्चर पर बड़ा हमला बोला है। अपने कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम में तेजस्वी यादव 17 महीने की सरकार में लाखों नौकरी देने का दावा करते रहते हैं।विजय सिन्हा ने कहा है कि राजद का कल्चर ही ऐसा है जो लोगों को पलायन का मंत्र देता है। रोजगार छीनना और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ना ही लालू तेजस्वी की पार्टी का विजन और सोच है। ये लोग जनता को बरगला रहे हैं। जो व्यक्ति अपने रोजगार(राजनीति) के लिए समाज के ताने बाने को तोड़ दे और युवाओं को पलायन के लिए विवश करे, अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ाने का खेल खेलने में लगा रहे वह रोजगार की बात करता है तो लोगों को विश्वास नहीं होता है। इनका एक भी लक्षण रोजगार वाला नहीं है। पहले यह बताएं कि बिहार के उद्योग धंधे किसके कार्यकाल में बंद हुए। यह भी बता दें कि नए उद्योग लगाने के लिए इनके पास क्या पलान है। इन्हें दो दो बार मौका मिला लेकिन कुछ नहीं कर पाए।
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार का भविष्य बेहतर बनाना है तो ऐसे लोगों से बिहार को मुक्ति लेना होगा। राजद के भय के कारण राज्य में निवेशक नहीं आ रहे हैं। इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार से अब कोई उम्मीद बिहार की जनता को नहीं करना चाहिए। उनसे बिहार नहीं चल रहा है। यह भी कहा कि 17 माह में लाखों लोगों को नौकरी दी गई। 2025 में फिर से जब उनकी सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार के लिए सोचना नहीं पड़ेगा।

तेजस्वी के रोजगार वाले दावे पर भड़के विजय सिन्हा,आरजेडी के कल्चर पर बोला हमला
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment