पटना में बढ़ते ठंड और कुहासे का असर विमानों के परिचालन पर भी दिख रहा है। ऐसे में अब सबसे अनोखा वाकया उस समय देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री जिस विमान में बैठे हुए थे उसे पटना में लेंडिंग कि अनुमति नहीं मिली और उसके बाद वह वापस दिल्ली जाना पड़ा। इसके बाद अब इसकी चर्चा काफी हो रही है। दरअसल, पटना एयरपोर्ट के पास देर रात कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जब हवा में कई चक्कर लगाने के बाद भी कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली से पटना आ रही और मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इंडिगो की विमान को वापस दिल्ली भेज दिया गया। इस विमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी सवार थे और उन्हें पटना आना था। लेकिन अनुमति नहीं मिलने कि वजह से उन्हें भी वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
वहीं मुंबई से आने वाली इंडिगो की विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान दोनों फ्लाइट में सवार करीब 160-160 यात्री पटना नहीं पहुंच सके। इंडिगो की विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ। वहीं इससे पहले पटना एयरपोर्ट के ऊपर लगभग कई चक्कर लगाने के बाद भी एटीसी ने पायलट को लैंड करने की अनुमति नहीं दी। पायलट बार-बार ATC के अधिकारियों के विमान को लैंड करने की अनुमति मांगता रहा। लेकिन, एटीसी के अधिकारियों ने मौसम ठीक नहीं होने के कारण विमान को कहीं और ले जाने का निवेदन किया।
बताया जा रहा है कि काफी कम विजिबिलिटी रहने के कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया। बता दें, पटना एयरपाेर्ट पर मंगलवार की रात में घना काेहरा हाेने की वजह से दिल्ली और मुंबई से आने वाली इंडिगाे की फ्लाइट पटना आने के बाद डायवर्ट करनी पड़ी। एक घंटे तक काेहरा नहीं छटने के बाद इंडिगाे की पटना से दिल्ली जाने वाली विमान और पटना से मुंबई जाने वाली विमान भी उड़ान नहीं भर सकी। इस दौरान करीब 163 यात्री पटना एयरपाेर्ट पर फंसे रहे।

मोदी कैबिनेट के मंत्री के विमान को पटना में उतरने की नहीं मिली अनुमति, वापस जाना पड़ा दिल्ली; जानें वजह
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment