भारतीय सेना में जाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार की राजधानी पटना में कल यानी 20 दिसंबर से अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन होने वाला है. ये रैली भर्ती 27 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. सेना की यह रैली भर्ती दानापुर के नए भवन न्यूकेएलपी ग्राउंड, चांदमारी मैदान में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने रैली भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निर्देश दिए.रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है. सेना भर्ती रैली में बड़ी संख्या में युवाओं के भाग लेने की संभावना है. बता दें कि अग्निवीर योजना के तहत यह रैली युवाओं को सेना में शामिल होने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।
बता दें कि इससे पहले कटिहार के गढ़वाल मैदान (आर्मी कैंप) में 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक आर्मी अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया गया था. इस भर्ती में भागलपुर, बांका, मुंगेर सहित 12 जिलों के युवाओं ने हिस्सा लिया था. इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों की सबसे पहले लिखित परीक्षा कराई गई थी. इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को CASB, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT), अनुकूलन क्षमता परीक्षण-I, और II, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया गया था. सभी चरणों में पास हुए अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह मिली थी.
Be First to Comment