MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : विधानसभा सभा चुनाव के दौरान प्रशासन की मु’स्तैदी और सत’र्कता से वारं’टियों की गिर’फ़्तारी में जिले की पुलिस प्रशासन को सफ’लता मिल रही है. जिले में शा’न्तिपूर्ण और नि’ष्पक्ष मतदान हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के दिशा निर्दे’श उपरांत शहरी व ग्रामीण थानों ने फ’रारी व वारं’टियों की सूची उपलब्ध कराये जाने के बाद समाहरणालय परिसर में दा’गी उम्मीदवारों के साथ ही वारं’टियों को भी ध’र दबो’चने में कामयाबी मिल रही है.
गुरुवार को राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय युवा सचिव अनय राज पर अहियापुर थाना क्षेत्र में धर’ना प्रद’र्शन को लेकर मामला द’र्ज है और इसी को लेकर तीसरे सेट के नामांकन करने के बाद अनय राज को पुलिस ने गिर’फ्तार किया है. जानकारी के अनुसार काँटी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार अन्य राज के खि’लाफ अहियापुर थाना में कांड संख्या 1476/19 दर्ज है, जिसे लेकर समाहरणालय परिसर से उसे गिर’फ्तार कर लिया गया. 12 अक्टूबर को राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय युवा सचिव अनय राज ने कांटी से अपना नामांकन किया था.
गिर’फ़्तारी को उन्होंने विप’क्षियों द्वारा सा’जिश र’चकर उन्हें फं’साये जाने की बात कही है. अनय राज ने सफेदपो’श पूर्व मंत्री के दबा’व में गिर’फ्तार होने की बात कही. उन्होंने बताया की इस केस में आज एक सप्ताह पूर्व ही बे’ल फा’इल कर चुके हैं और उसमे हमारे दो साथियों को जमा’नत भी मिल चुकी है, पर उनके बे’ल आ’र्डर पर हस्ता’क्षर नही हुआ था. उनका कहना है की अगर बे’ल नही था तो नामांकन के दौरान ही गिर’फ्तार क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा की अहियापुर के बेटी को इंसा’फ दिलाने में मुझे एक बार फिर से गिरफ्तार किया गया है?
बता दें की चुनाव आयोग द्वारा नि’ष्पक्ष, भ’यमुक्त और शां’तिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर फरा’री व वारं’टियों को गिर’फ्तार किये जाने के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सूची बना कर फरा’री व वारं’टियों को गिर’फ्तार किया जा रहा है.
Be First to Comment