भागलपुर में एयरपोर्ट के निर्माण का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. हालांकि एयरपोर्ट के लिए जमीन का चयन इस मामले में अडंगा लगा रहा है. दरअसल हाल ही में भागलपुर एयरपोर्ट बनाने के लिए कौन सी जमीन उचित होगी इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था.
इस प्रस्ताव के भेजे जाने से पहले ये माना जा रहा था कि गोराडीह में एयरपोर्ट का निर्माण होगा लेकिन प्रशासन ने अपने प्रस्ताव में सुल्तानगंज और अकबरनगर की जमीनों का भी जिक्र था. जिसके बाद से ही ये चर्चा तेज हो गई है कि भागलपुर का एयरपोर्ट अब सुल्तानगंज में भी बनाया जा सकता है.
Be First to Comment