NEW DELHI : भारतीय वायुसे’ना का 88वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी। स्थापना दिवस को वायु से’ना दिवस के रूप में भी जाना जाता है। वायुसे’ना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 88वें भारतीय वायुसे’ना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए देश के ‘वीर यो’द्धाओं’ को सलाम किया और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका सा’हस, शौ’र्य और सम’र्पण हर किसी को प्रे’रित करने वाला है. उन्होंने कहा कि वायुसे’ना के जां’बाज ना सिर्फ दु’श्मनों से भारतीय आसमान की र’क्षा करते हैं बल्कि आ’पदा की स्थिति में मान’वता की से’वा में भी ब’ढ़-चढ़’कर अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं.
एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।#AFDay2020 pic.twitter.com/0DYlI7zpe6
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, ‘वायुसे’ना दिवस पर भारतीय वायुसे’ना के सभी वीर यो’द्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुर’क्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मान’वता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की र’क्षा के लिए आपका सा’हस, शौ’र्य और समर्पण हर किसी को प्रे’रित करने वाला है.
‘राफेल, अपाचे से और मजबू’त होगी वायुसे’ना : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल करने के साथ जारी आधुनि’कीकरण की प्रक्रिया से भारतीय वायुसे’ना और अधिक ताक’तवर साम’रिक श’क्ति बनेगी. मुझे भरोसा है कि आगामी वर्षों में भारतीय वायुसे’ना प्रतिब’द्धता एवं यो’ग्यता के उच्च मानकों को बरक’रार रखेगी. वायुसेना दिवस के अवसर पर हम अपनी वायु से’ना के यो’द्धाओं, सेवानि’वृत्त कर्मियों और भारतीय वायुसे’ना के परिवार का गर्व के साथ स’म्मान करते हैं. देश हमारे आसमान की र’क्षा करने और आप’दा राहत कार्यों और मान’वीय सहा’यता पहुंचाने में असै’न्य प्राधिकारियों की म’दद करने के लिए भारतीय वायुसे’ना के योगदा’न का ऋ’णी रहेगा.’
वायुसे’ना के परा’क्रमी यो’द्धाओं की दहा’ड़ बरक’रार रहेगी : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायुसेना दिवस पर जवानों के सा’हस और उनकी दृ’ढ़ता की सरा’हना करते हुए कहा, ‘वायुसे’ना दिवस की शुभकामनाएं. हमारे आसमान की सुर’क्षा करने से लेकर वि’षम परि’स्थितियों में सहा’यता करने वाले वायुसे’ना के बहा’दुर जांबाजों ने सा’हस और दृ’ढ़ता के साथ देश की सेवा की है.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार अपने पराक्र’मी यो’द्धाओं की जो’रदार दहा’ड़ बरक’रार रखने के लिए हरसं’भव प्रयास कर रही है.’
IAF Chief Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria inspects the 88th Indian Air Force Day parade at Hindon airbase pic.twitter.com/EjzmmavRnk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 8, 2020
वायुसे’ना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का संबोधन
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने वायुसे’ना दिवस के अवसर पर कहा, ‘उत्तरी सीमाओं पर हाल के गतिरो’ध के दौरान त्व’रित प्रतिक्रि’या देने के लिए मैं सभी वायु यो’द्धाओं की सरा’हना करता हूं, तब हमने किसी भी तरह के हाला’त से निप’टने के लिए अपने ल’ड़ाकू साजो सामान को अल्प सूचना पर तैनात किया तथा भारतीय से’ना के लिए तैनाती और जीव’नाधार की सभी आवश्य’कताओं के लिए स’क्रिय समर्थन प्रदान किया.’ उन्होंने कहा कि हाल ही में बे’ड़े में शामिल राफेल, चिनूक और अपाचे जं’गी विमानों से श’त्रुओं से मुका’बला करने की हमारी क्ष’मता में उल्लेखनीय इजा’फा हुआ है. वायुसे’ना प्रमुख ने कहा, ‘हमने अपने संक’ल्प, अपनी संचालन क्षमता और प्रतिकूल परिस्थितियों से प्रभा’वी ढं’ग से निप’टने की इच्छाशक्ति का स्प’ष्ट रूप से प्रद’र्शन किया है.’
भारतीय वायुसे’ना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी. वायुसे’ना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर वायुसे’ना अपने र’ण कौ’शल का भर प्रद’र्शन कर रही है. देश के कई हिस्सों में वायुसे’ना के बे’स कैंप पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वायुसे’ना के सभी वीरों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, एयर फो’र्स डे पर भारतीय वायुसे’ना के सभी वीर यो’द्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुर’क्षित रखते हैं, बल्कि आप’दा के समय मान’वता की सेवा में भी अग्र’णी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की र’क्षा के लिए आपका सा’हस, शौ’र्य और सम’र्पण हर किसी को प्रे’रित करने वाला है.
Be First to Comment