पटना: बिहार के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ी सौगात मिली है. इस साल बिहार में 38 लाख लोगों के पक्का मकान मिलेगा। पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. उसमें सिर्फ बिहार के 38 लाख लोगों को पक्का मकान मिलेगा. वहीं, भारतमाला फेज टू में पश्चिम चम्पारण को दो-दो सौगात मिला है. रक्सौल से पटना एक्सप्रेसवे का सौगात मिला है. बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अब रक्सौल से पटना की दूरी मात्र डेढ़ घंटे की होगी सिल्लीगुड़ी गोरखपुर एक्सप्रेसवे का भी स्वीकृति मिल गया है जो नौतन होते हुए गोरखपुर जाएगी. वही फुलवाखाड़ में सिक्स लेन पुल का भी सौगात मिला है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के पहली कैबिनेट में ही चम्पारण को दो दो सौगात मिल गया है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के पीएम बने हैं. वह लगातार तीन बार देश के पीएम पद की शपथ लेने वाले दूसरे नेता बने. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ही लगातार तीन बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए हैं. खैर, शपथ के बाद मोदी एनडीए सरकार की कैबिनेट का गठन हो गया. इसके बाद 10 जून दिन सोमवार शाम को पोर्टफोलियो का बंटवारा भी कर दिया गया।
Be First to Comment