पटना: लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद ‘हम’ पार्टी के सांसद जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक महान नेता हैं और बिहार के नायक के रूप में सामने आए हैं. वे हर तरह से सक्षम हैं और मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
एनडीए मंत्रिपरिषद की शपथ ग्रहण समारोह के बारे में मांझी ने कहा कि 9 मई को प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद शपथ लेगा. कितने मंत्री शपथ लेंगे और कौन-कौन शपथ लेगा, इससे मुझे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने जवाहर लाल नेहरू का उदाहरण देते हुए कहा कि नेहरू जी ने भी तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और 62 साल बाद यह प्रक्रिया दोहराई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने दावा किया था कि अगले छह महीने या एक साल के भीतर देश में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. मांझी ने इसे बघेल की अटकलें बताया और कहा कि बघेल दिन में सपने देख रहे हैं। जब कोई सत्ता में आता है, तो विपक्ष हमेशा कहता है कि सरकार गिर जाएगी, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार और भी मजबूत होगी क्योंकि उनके संकल्प और भी मजबूत हैं। उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने यह भी कहा था कि एनडीए की सरकार बनी नहीं है, लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना को रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं।
मांझी ने इस पर कहा कि ये मुद्दे राहुल गांधी लेकर चले हैं, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. एनडीए सरकार अपने संकल्पों के साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी रहेगी. जीतन राम मांझी ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व को मानते हैं और उनके साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार मजबूत है और रहेगी. मांझी ने विपक्षी दलों की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि एनडीए सरकार अपने काम में पूरी तरह सक्षम है और जनता के हित में काम करती रहेगी. मांझी ने यह भी कहा कि वे नीतीश कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उनके नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार और देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में और भी बेहतर काम करेगी.
Be First to Comment