मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजभूषण निषाद लीड बनाए हुए हैं। 71951 वोटों से आगे चल रहे हैं। राजभूषण को अब तक 154123 वोट मिले हैं। वहीं आरजेडी के अजय निषाद को 82172 वोट मिले हैं। अभी कई राउंड की वोटिंग होनी बाकी है। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 20 मई को मुजफ्फरपुर में मतदान हुआ था। आज राजभूषण और अजय निषाद के की किस्मत का फैसला होग।
12:31 PM- मुजफ्फरपुर में बीजेपी के राजभूषण 71951 वोटों से आगे चल रहे हैं। आरजेडी के अजय निषाद पीछे चल रहे हैं।
अजय निषाद लगातार इस सीट से दो बार सांसद चुने गए। 2019 के चुनाव में बीजेपी के अजय निषाद को 6,66,878 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर मुकेश सहनी की वीआईपी रही। जिसके प्रत्याशी राज भूषण चौधरी को 2,56,890 वोट मिले। बीजेपी की जीत का अंतर 4 लाख से ज्यादा वोटों का रहा। वहीं 2014 में बीजेपी की टक्कर कांग्रेस से थी। भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद ने कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह को 2 लाख से ज्यादा मतों से मात दी थी। वहीं तीसरे नंबर पर नीतीश की जेडीयू रही थी।
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें हैं। जिसमें गायघाट, औराई, बोचाहन, सकरा, कुरहानी, मुजफ्फरपुर शामिल हैं। जिसमें दो-दो सीटों पर बीजेपी और आरजेडी, जबकि एक-एक सीट पर कांग्रेस और जेडीयू का कब्जा है।
Be First to Comment