पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पहले चार चरणों में 19 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. पांचवें चरण में 5 सीटों पर चुनाव होंगे. इस चुनावी माहौल में तेजस्वी यादव ने राजद प्रमुख लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद क्यों कर दिया, इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई।
नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा और कहा कि लालू जी अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लालू जी की तबीयत अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए ठीक हो जाती है. हाजीपुर से दलित समुदाय के प्रत्याशी मैदान में हैं, बुजुर्ग अवध बिहारी चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं और अन्य कई पिछड़े वर्ग के नेता चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन लालू जी उनके लिए चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं. लेकिन लालू यादव के पास उनके लिए चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं. अति पिछड़े और दलित समुदाय के नेता के लिए लालू यादव के पास समय नहीं है।
जब तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी सरकार बनेगी तो 5 किलो अनाज के बदले 10 किलो अनाज देंगे और सालाना प्रत्येक महिला को 100000 रुपए देंगे. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि एक होता है शंख और दूसरा होता है डपोरशंख, यह इंडिया गठबंधन के लोग डपोरशंख हैं. गरीबों का सच्चा मसीहा नरेंद्र मोदी है 70 साल मे जो किसी ने नहीं किया वह उन्होंने किया है और यह राहुल,लालू नहीं कर सके तो यह क्या करेगा. जिसका बाप नहीं कुछ किया उसका बेटा क्या करेगा।
Be First to Comment