Press "Enter" to skip to content

“कांग्रेस के शहजादे को मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा” पीएम मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार

लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कांपने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को मेरा अपमान करने में मजा आता है।

Rahul Gandhi sharp attack BJP said no one can stop caste based census | राहुल  गांधी का भाजपा पर तीखा प्रहार, बोले- जाति आधारित जनगणना को कोई भी नहीं रोक  सकता

दरअसल, पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि इन दिनों कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है, वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं। इससे कुछ लोग दुखी हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा है।  मेरी सबसे विनती है कि कृपया करके आप दुखी मत होइए, गुस्सा मत कीजिए, आपको पता है कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, आपको पता है वे नामदार हैं, हम कामदार हैं। नामदार तो कामदार को सदियों से ऐसे ही गाली गलौज करते आए हैं। मेरी प्रार्थना है कि इन नामदारों को कुछ मत कहो। हम कामदार सहन करने के लिए पैदा हुए हैं। हम सहन भी करेंगे और मां भारती की सेवा भी करेंगे। आजकल कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे पूरे देश में बढ़ चढ़कर कह रहे हैं कि अब आपकी संपत्ति का एक्स-रे होगा। हमारी माताओं-बहनों के पास जो पवित्र स्त्रीधन होता है। कांग्रेस उसे जब्त करके अपनी वोट बैंक मजबूत करने के लिए उसे बांटने की सार्वजनिक घोषणा कर रही है। देश कह रहा है कि कांग्रेस की लूट- जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

बता दें कि राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी हार के डर से कांप रहे हैं, इसीलिए वो लगातार एक के बाद एक, झूठ बोल रहे हैं। वो जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता समझ गयी है कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के नेता हैं, गरीबों के नहीं, वो जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता संविधान की रक्षा के लिए खड़ी हो गयी है। वो जानते हैं कि इलेक्शन उनके हाथ से निकल गया है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *