Press "Enter" to skip to content

बिहार में शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा के लिए 26 जिलों में बनाए गए 415 केंद्र, अहम नोटिस जारी

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से शिक्षक बहाली के तीसरे चरण के लिए 15 मार्च को दो पालियों में परीक्षा होनी है। जिसके लिए 26 जिलों में 415 केंद्र बनाए गए हैं। इसी बीच अब परीक्षा से पहले आयोग की ओर से एक अहम नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि परीक्षा केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी अभ्यर्थियों के डैशबोर्ड पर अपलोड कर दी गई है। वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार शिक्षक भर्ती : छठे चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली में BEd टीचरों की  नियुक्ति रद्द, नौकरी से होगी छुट्टी

दरअसल,  15 मार्च को पहली पाली की परीक्षा के लिए 2.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि दूसरी पाली में 1.60 लाख अभ्यर्थियों के लिए 277 केन्द्र बनाए गए हैं। पटना में 30 के केन्द्रों पर परीक्षा होगी। तीसरे चरण के तहत 87,774 पदों पर नियुक्ति होनी है।15 मार्च को पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12:30 तक चलेगी।

 

उधर, तीसरे चरण में नया आरक्षण सिस्टम लागू किया गया है। कुल मिलाकर आरक्षण का दायरा 75% हो गया है। सरकार ने बिहार में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़कर 65% कर दिया है। इसके अलावा सवर्ण में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहले से मिलने वाला 10% आरक्षण मिलता रहेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *