MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा सीएसआर गतिवि’धियों के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले में वर्ष 2020 में बिहार बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं में सर्वश्रे’ष्ठ प्रद’र्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा सीएसआर के अंतर्गत नियमित रुप से कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित की जाती है तथा प्रत्येक वर्ष कुछ नए गतिवि’धियों को सम्मिलित किया जाता है।
इसी के अंतर्गत इस वर्ष प्रत्येक जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित और पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। मुजफ्फरपुर मंडल के अंतर्गत जिला मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा सारण आता है और इन जिलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न तिथियों में सम्बन्धित जिले में सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख अभिजीत सिन्हा, मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी, मुजफ्फरपुर मो0 अब्दुस सलाम अंसारी, वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद सिंह आदि भी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों तथा उनके अभिभा’वकों में उत्सा’ह का माहौल था तथा इस सम्मान से वे अतिप्रसन्न महसूस कर रहे थे।
मुजफ्फरपुर जिले में बिहार बोर्ड के 10वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मो0 शहबाज, 12वीं में कला में जीन्नत प्रवीण, विज्ञान में सौरभ कुमार तथा वाणिज्य में संजना कुमारी को सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। मंडल प्रमुख और शिक्षा पदाधिकारी के हाथो पुरस्कृत होकर विद्याथियों को अत्यधिक प्रोत्सा’हन मिला।
Be First to Comment