बिहार लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद के रिटायमेंट के बाद बीपीएससी की कमान अब इम्तियाज अहमद करीमी को सौंपी गई है। जो तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती समेत कई अहम कामों को देखेंगे। लेकिन करीमी बीपीएससी की जिम्मेदारी सिर्फ 7 दिन ही संभाल पाएंगे। क्योंकि सात दिन वो खुद भी रिटायर हो रहे हैं। जिसके बाद बीपीएससी की मेंबर प्रोफेसर दीप्ति कुमार अध्यक्ष का कामकाज संभालेंगी।
दरअसल 12 फरवरी को अतुल प्रसाद बीपीएससी के अध्यक्ष पद से रिटायर हो गए थे। जिसके बाद करीब एक हफ्ते तक राज्य सरकार की ओर से किसी तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। इस दौरान बीपीएससी के नए अध्यक्ष के नामों को लेकर खूब चर्चा हुई। 19 फरवरी को नीतीश सरकार ने इम्तियाज अहमद करीमी को बीपीएससी का प्रभारी अध्यक्ष नियुक्त किया। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर विभाग को जानकारी दी गई।
अधिसूचना में बताया गया कि अतुल प्रसाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 12 फरवरी 2024 को समाप्त हो गया। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316(1) के तहत बिहार के राज्यपाल ने आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक इम्तियाज अहमद करीमी, आयोग के सदस्य को 26 फरवरी 2024 तक अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इम्तियाज अहमद करीमी के कार्यकाल की समाप्ति के बाद, प्रो दीप्ति कुमारी, आयोग की सदस्य को आयोग के अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए अधिकृत किया गया है।
ऐसे में एक महीने के भीतर बीपीएससी को तीन अध्यक्ष मिलेंगे। पहले अतुल प्रसाद रहे, जो 12 फरवरी को रिटायर हुए, अब प्रभारी अध्यक्ष इम्तियाज अहमद करीमी हैं, जो 26 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। और उनके बाद दीप्ति कुमारी बीपीएससी की बागडोर संभालेंगी।
Be First to Comment