पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तेजस्वी यादव राहुल गांधी के ड्राइवर के रूप में नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान की है। बिहार के सासाराम में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. इसी दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी एक खुली जीप में बैठे थे. जीप को थोड़ी दूर तक तेजस्वी ने खुद चलाया। जिसके बाद से तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने लिखा कि ‘दुश्मन के छक्के छुड़ा दें, हम INDIA वाले! आज तेजस्वी यादव जी के आने से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उत्साह और भी बढ़ गया हैं।’
अब इस तस्वीर पर एनडीए के नेता तंज कसने में जुटे हुए हैं. बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि जल्द ही ये गाड़ी पंचर होने वाली है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों परिवारवादी और भ्रष्टाचारी हैं. दोनों एक ही गाड़ी पर सवार हैं. जिस गाड़ी पर दो-दो भ्रष्टाचारी बैठे हो दो-दो परिवार वादी बैठे हों, वह गाड़ी कहा जाकर रुकेगी, यह तो समय बताएगा. उन्होंने आगे कहा कि यह हम जरूर बताना चाहते हैं कि ये कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की गाड़ी बहुत जल्द पंचर होने वाली है।
वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार का विकास नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों नेता आज जिस सड़क पर घूम रहे हैं, वह नीतीश कुमार की सरकार में ही बनी हैं. नीरज कुमार ने कहा कि पहले से बिहार की सड़कें अच्छी बनी हैं. कानून-व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. अब दिन में क्यों रात में भी चल सकते हैं. तेजस्वी के ड्राइवर बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन ड्राइविंग सीट पर रहेगा और कौन असिस्टेंट रहेगा, यह तो उनको तय करना है. हमने सड़कें बनाई हैं और वह घूम रहे हैं. उनको भी बिहार का विकास नजर आ रहा होगा. इंडिया ब्लॉक को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कुछ बचा रहेगा तब न, इंडिया गठबंधन के घटक दल टूट रहे हैं।
उधर पूर्व सीएम और हम संरक्षक जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी बेचारे बेरोजगार हो गए हैं. बेरोजगारी की स्थिति में वह राहुल गांधी के साथ नहीं नजर आएंगे, तो कहां जाएंगे. मांझी ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि इंडी गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और यही हुआ. नीतीश कुमार ने इस गठबंधन को बनाया था, आज वही हमारे साथ हैं. ममता जी और केजरीवाल जी भी कुछ अलग-अलग बातें कह रहे हैं. ऐसी स्थिति में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों बेरोजगार हो गए हैं और अब दोनों के पास करने को और कुछ नहीं है.
Be First to Comment