पटना: बिहार की नीतीश सरकार का आज फ्लोर टेस्ट है और नई एनडीए सरकार को बहुमत सिद्ध करना है। जिस पर कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने तंज कसा है और कहा कि बिहार की सत्ता में जब “पलटी कुमार” शासन कर रहे हैं तो कौन जानता है कि वह किधर मोड़ लेंगे। फ्लोर टेस्ट महत्वपूर्ण है। झारखंड में, फ्लोर टेस्ट 5 फरवरी और 2020 को किया गया था। जबकि बिहार को 12 फरवरी तक का समय दिया गया था। यह सब एक साजिश है।
जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला रही है। बीजेपी कांग्रेस, आरजेडी और छोटी-छोटी पार्टियों को तोड़ने में लगी है। लेकिन वो सफल नहीं हो पाएंगे। हमारा इंडिया ब्लॉक एकजुट है।
आपको बता दें, कि फ्लोर टेस्ट से कई दिन पहले ही बिहार कांग्रेस के विधायकों को दिल्ली से हैदराबाद शिफ्ट कर दिया था। और फिर रविवार को सभी विधायकों को पटना लाया गया है। वहां से सीधे आज विधानसभा पहुंचाया गया है। पार्टी में टूट आशंकाओं के चलते कांग्रेस ने विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट किया था। हालांक आज भी कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में फेल होगी।
Be First to Comment