Press "Enter" to skip to content

विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र

पटना: नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ये विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद विशिष्ट शिक्षकों को शहरी क्षेत्र के स्कूलों में मेधा सूची के आधार पर पदस्थापित किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

Bihar Teacher Bharti: detailed notification issued for shikshak sakshamta  pariksha 2024 application selection will be done from Special Teacher Rules  2023 - शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 आवेदन को विस्तृत ...

केके पाठक की ओर से जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों और उनके रिक्त पदों का आकलन कर, पूरी सूची 29 फरवरी तक हर हाल में उपलब्ध करा दें। इस बीच छात्रों के संख्या के अनुपात में शिक्षकों का राशनलाइजेशन भी कर लें। यह भी ध्यान में रखें की हर स्कूल में किसी भी विषय का कम से कम एक शिक्षक अनिवार्य रूप से रहे। बता दें  कि सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों की संख्या करीब साढ़े तीन लाख है।

वहीं दूसरी आरे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से तीसरे चरण में करीब 87 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसमें प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद शामिल होंगे। शिक्षा विभाग जल्द ही विषय और कक्षावार पदों की सूची आयोग को भेजेगा। विभाग की ओर से पदों की गणना की तैयारी अंतिम चरण में है। पहले और दूसरे चरण में नियुक्त रहे गये पदों को भी इसमें जोड़ा जाएगा।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *