जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि ‘अक्सर हमसे ये सवाल पूछा जाता है कि जन सुराज पदयात्रा के लिए पैसा कहां से आया? ऐसे लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि आपका सवाल बिल्कुल सही है।’ पीके ने बताया कि ‘पिछले 10 साल में जिनको राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद की है, ये पैसा वहां से आ रहा है। चुनावी रणनीतिकार ने इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर भी निशाना साधा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव , नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से आप ये सवाल कभी नहीं पूछ सकते हैं क्योंकि वो आपको पूछने ही नहीं देंगे। उनकी पार्टी के जिलाध्यक्षों से पूछना चाहिए कि पार्टी चलाने के लिए कहां से पैसा आ रहा है। पीके ने आगे कहा कि आज इस देश में 5 से ज्यादा ऐसे राज्य में हैं, जहां उन लोगों की सरकार है, जिन्हें चुनाव के दौरान जिताने में और सरकार बनाने में हमने मदद की है।
उन्होंने कहा कि कई लोगों को लगता है कि हमने जिस पार्टी को जिताया है, वो पैसा दे रहे हैं, ऐसा नहीं है। पैसा कोई नेता या दल नहीं देता है, लेकिन जिस राज्य में सरकार बनाने में मदद की है, उस राज्य में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो प्रशांत किशोर को जानते हैं, जिनको हमारी समझ पर भरोसा है, जिनको हमारे प्रयास पर यकीन है।
Be First to Comment