मुजफ्फरपुर में वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र फेल मिला तो ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जनवरी से ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच अभियान चलाएगी। इसमें बीमा से लेकर प्रदूषण सर्टिफिकेट तक देखा जाएगा। प्रदूषण व फिटनेस फेल या नहीं होने पर प्रावधान के तहत 10 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जा सकता है।
ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण के मुताबिक प्रदूषण व अन्य मानकों की जांच को अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में बिना सीट बेल्ट लगाए बस ड्राइविंग करने वाले चालकों पर भी कार्रवाई होगी। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि कई स्कूलों के प्रबंधन या बस चालकों को इस संबंध में जानकारी भी दी गई है। ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बाद में बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग करते पड़ते जाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा।
Be First to Comment