Press "Enter" to skip to content

अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा, समस्तीपुर रेल मंडल के यात्रियों को मिलेगी बड़ी सौगात

समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल के यात्रियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। समस्तीपुर रेल मंडल से अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। अमृत भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में है।  अमृत भारत ट्रेन के लिए 22 रैक जयनगर पहुंच चुका है। जयनगर यार्ड में अमृत भारत ट्रेन के 22 कोच का कमिशनिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जिसमें 10 कोच का कमीशनिंग का कार्य पूरा भी कर लिया गया है, जबकि अगले तीन दिन में शेष बचे 12 कोच का कमीशनिंग किया जाना हैं।

Bihar News:इसी सप्ताह अमृत भारत ट्रेन का दरभंगा-अयोध्या के बीच हो सकता है  ट्रायल; समस्तीपुर पहुंचे दो इंजन - Trial Of Amrit Bharat Train May Take  Place Between Darbhanga ...

इधर समस्तीपुर मंडल मुख्यालय के लोको शेड में अमृत भारत के पुशपुल इंजन पहुंच चुका है। अमृत भारत ट्रेन के दोनों इंजन का कमीशनिंग का कार्य भी लोकोशेड में शुरू कर दिया गया है। जानकारों की मानें तो गाजियाबाद से एक्सपर्ट इंजीनियर की टीम के द्वारा समस्तीपुर लोको शेड में इंजन को कमीशनिंग किया जा रहा है। साथ ही इंजन के लोड क्षमता की भी जांच की जा रही है ताकि आधुनिक तरीके से बने पुशपुल इंजन में कोई परेशानी नही आ सके।

सूत्रों की मानें तो आगामी 24 दिसंबर को दरभंगा से सीतामढ़ी, नरकटियागंज, पनीयहवा, गोरखपुर होते हुए अयोध्या के बीच अमृत भारत ट्रेन के परिचालन का ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद 30 दिसंबर से दरभंगा से अयोध्या के बीच अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की संभावना है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

अयोध्या जाने के लिए मां जानकी की धरा पर पहुंची भगवा रंग में रंगी ट्रेन, इस  तारीख से चलाई जा सकती है अमृत भारत - Amrit Bharat train reached the land of

इस पुशपुल इंजन का मॉडल वंदे भारत से मिलता जुलता है. इसके इंजन और कोच नारंगी रंग का है जो दूर से भी काफी खूबसूरत दिखाई देता है. सामान्य इंजन में कोको टाइप बोगी रहता है, यानी की 6 चक्का का इंजन होता है. जबकि पुश फुल इंजन में को बोबो टाइप बोगी लगाया गया है. जिसमें मात्र चार चक्का ही लगाया गया है. साथ ही इस ट्रेन के पुशपुल इंजन में पेंटो भी हाईरिच का है, जो अधिक ऊपर तक उठना है. साथ ही डबल डेकर लाइन में भी इस इंजन की मदद से आसानी से ट्रेनों का परिचालन कराया जा सकता है.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *