पटना: बिहार में सर्दी का मौसम आ गया है। इसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. प्रदेश के कई जिलों में कोहरा के साथ हल्की धुंध का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम बार-बार रुख बदल रहा है. जिसकी वजह से कोहरे से लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं. कुछ जगहों पर तापमान मौसम के लिहाज से गर्म भी रहा।
दरअसल, पछुआ हवा के चलते राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में कनकनी (ठंड) बढ़ गई है. वहीं, अगर बात अधिकतम तापमान की करें तो बिहार के ज्यादातर जिलों में पारा 25 डिग्री के नीचे ही है. पटना में 11 दिसंबर, 203 दिन सोमवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री तक रहा।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क बना रहा है. बिहार राज्य का औसत अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा. राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह जारी है।
इसके प्रभाव से अगले तीन से चार दिन के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी. जबकि बिहार के न्यूनतम तापमान में कोई कमी की संभावना नहीं है. अगले 24 घंटों के दौरान भी बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना ह।
Be First to Comment