Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में अग्नि से सुरक्षा के प्रबंधन नहीं, नोटिस जारी ..

मुजफ्फरपुर जिले में स्थित श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में राज्य भर से मरीज इलाज कराने आते हैं। कैंसर अस्पताल शुरू हो जाने के बाद पड़ोसी राज्य और नेपाल से भी मरीज आ रहे है।  लेकिन यहां भर्ती और आउटडोर में आने वालों के लिए अग्नि से सुरक्षा के प्रबंधन नहीं किए गए हैं। अग्निशमन पदाधिकारी ने इसके लिए एसकेएमसीएच को नोटिस जारी किया है। कहा है कि यथाशीघ्र अग्निसुरक्षा प्रबंध किए जाएं अन्यथा अग्निसुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

muzaffarpur skmch after death of patient health workers offered saline mdn  | मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भगवान भरोसे मरीजों का इलाज, मौत के बाद  स्वास्थ्यकर्मियों ने चढ़ा ...

अग्निशमन पदाधिकारी ने एसकेएममीएच के अधीक्षक को भेजे नोटिस में कहा है कि अस्पताल की बहुमंजिली इमारत में कोई तलघर नहीं है। अग्निसुरक्षा के लिए कोई फायर सेफ्टी अधिकारी तक की नियुक्ति नहीं है। जिस कर्मचारी को अग्निसुरक्षा के काम में लगाया बताया गया है, उसके पास फायर सेफ्टी की न कोई डिग्री है और न ही प्रशिक्षण दिलाया गया है। अग्निशमन पदाधिकारी ने अधीक्षक को 30 दिनों में फायर सेफ्टी अफसर की नियुक्ति करने या प्रतिनियुक्त कर्मी को अग्नि प्रशिक्षण अकादमी से प्रशिक्षण दिलाने को कहा है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि 30 दिनों के भीतर ऐसा नहीं किया गया तो मामले में अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *