Press "Enter" to skip to content

डेंगू के डंक से कराह रहे लोग, बिहार में डेंगू के 158 नए मामले मिले

पटना के अलावा नालंदा, नवादा, भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं। बिहार में डेंगू के 158 नए मरीज मिले हैं। इसमें पटना में सर्वाधिक 62 नए मामले मिले हैं। पटना में डेंगू के मामले बढ़े होने के कारण गंभीर मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी हुई है। पटना के चारों सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 86 मरीजों का इलाज चल रहा है। पटना एम्स में 26 मरीज, आईजीआईएमएस में 15 मरीज, पीएमसीएच में 17 मरीज और एनएमसीएच में 28 मरीज एडमिट हैं. इसके अलावा विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में 50 से अधिक डेंगू मरीज भर्ती है।

डेंगू का डंक: कोटद्वार में डेंगू से दो युवकों की मौत, देहरादून के रायपुर  में मिले 500 मरीज | Janpaksh Aajkal

वहीं प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 235 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 74 मरीज एडमिट हैं। इसके अलावा पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 33 डेंगू मरीज और गया के मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 13 मरीज एडमिट हैं।

वहीं डेंगू के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पटना के वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया है कि ठंड की शुरुआत होने पर ही डेंगू के मामले कम होने के आसार बन रहे हैं। अगले 10 दिनों में डेंगू के मामलों में थोड़ी कमी आएगी लेकिन अभी पटना में डेंगू काफी अधिक फैल चुका है। इस वजह से डेंगू का संक्रमण दर अधिक है। लोगों को डेंगू से बचने के लिए जरूरी है कि अपने आसपास पानी का जमाव नहीं होने दे और स्वच्छता का ख्याल रखें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *