मुजफ्फरपुर शहर के मोतीझील स्थित श्री लेदर, माई स्थान के सामने लक्षिता फैशन का भव्य उद्घाटन हुआ। शोरूम के निवेदक ललित कुमार बंका की माता द्वारा फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया गया। लक्षिता फैशन शोरूम में महिलाओं के लिए बेहतरीन साड़ी और विभिन्न प्रकार के डिजाइनर कपड़ों के कलेक्शन उपलब्ध हैं।
ललित कुमार बंका ने बताया कि शोरूम में साड़ियां, लहंगे, ब्राइडल लहंगे, सलवार सूट, गरारा-सरारा गाउन, सूट पीस जैसे सभी प्रकार के डिजाइनर कपड़े उपलब्ध है। मौके पर उत्तर बिहार के खुदरा व्यावसायी संघ के गणमान्य सभी सदस्य, पारिवारीक एक सामाजिक मित्र उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर में डिजाइनर कपड़ों के कलेक्शन के साथ ‘लक्षिता फैशन’ शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment