Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के संस्थापक बाबू लंगट सिंह की समारोहपूर्वक मनाई गई जयंती 

मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज में संस्थापक बाबू लंगट सिंह की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। एलएस कॉलेज जैसे ख्याति प्राप्त कॉलेज का निर्माण कराने वाले बाबू लंगट सिंह का शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान रहा है। कर्ण की तरह दानवीर और युग पुरुष थे, जिन्होंने 19 वीं शताब्दी में हीं शिक्षा के महत्व को समझ लिया और वर्ष 1899 में एक साथ मुजफ्फरपुर में भूमिहार ब्राह्मण कॉलेजिएट स्कूल और भूमिहार ब्राह्मण कॉलेज की स्थापना की।

Langat Singh College is still the first choice of students in BRABU -  बीआरएबीयू में अब भी छात्रों की पहली पसंद लंगट सिंह कॉलेज , मुजफ्फरपुर न्यूज

 

बाबू लंगट सिंह जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने उन सभी विभूतियों को याद किया पूर्व मंत्री ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा पूरे बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए अपना अहम योगदान दिया था।

बाबू लंगट सिंह का जन्म साधारण किसान परिवार में हुआ था। लंगट बाबू वर्ष 1906 के कांग्रेस अधिवेशन में स्वदेशी पंडाल के निर्माण में अहम भूमिका निभायी थी। वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डॉ संजय पंकज ने लंगट सिंह द्वारा किये गये कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि उनके नाम पर स्थापित कॉलेज की गरिमा में सिंह ने लंगट बाबू को महान उत्तरोत्तर वृद्धि का प्रयास होना चाहिए।

मंच संचालन समाजसेवी सुनील कुमार ने किया। सभा को अन्य लोगों के साथ बीजेपी के नेता रवीन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ तारण राय, वरिष्ठ पत्रकार डॉ हरि किशोर प्रसाद सिंह, रामकिशोर प्रसाद सिंह, रामदयालु मंडल भाजपा नेता अमित कुमार, सीपी सिंह ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी नारायण सिंह ने किया। इसके पूर्व सभी आगत अतिथियों ने लंगट बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *