पटना: बिहार में मॉनसून फिर से कमजोर हो गया है। इसके चलते भारी बारिश का दौर लगभग थम गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को राजधानी पटना समेत 19 जिलों में ठनका यानी आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। हालांकि, दक्षिण बिहार और सीमांचल में कुछ जगहों पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आने से तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय जिले में एक-दो जगहों पर ठनका गिरने की आशंका बनी रहेगी। लोगों से खराब मौसम में सचेत रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण बिहार और सीमांचल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। उत्तर बिहार में बारिश संबंधी गतिविधि मंगलवार को कम रहने के आसार हैं। किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। बुधवार से राज्य भर में मॉनसूनी गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं।
Be First to Comment