Press "Enter" to skip to content

पटना में 51 जगहों पर लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्स, बटन दबाते मिलेगी पुलिस की मदद

पटना: पटना में सुरक्षा के मध्य नजर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. शहर में फिलहाल 51 जगहों पर ये सुविधा दी गई है, जिसमें 38 जगह पर यह अभी काम कर रहा है. इस बॉक्स में लगे हेल्प बटन को दबाने पर दो बीप के बाद सहायता मांगी जा सकती है। बटन दबाते ही कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी से आपकी सीधी बात होगी। साथ ही अधिकारी को आपके लोकेशन की जानकारी भी बात करते ही हो जाएगी। इसके बाद नजदीकी थाना को सूचना दी जाएगी और वहां से आपको तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी।

पटना में 51 जगहों पर लगा इमरजेंसी कॉल बॉक्स – Patna Now – Local News Patna  and Bihar | Breaking News Patna | Patna News

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सुविधा की शुरुआत

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस सुविधा की शुरुआत की गई है. इमरजेंसी कॉल बॉक्स का लिंक सीधे कंट्रोल रूम से है. जिसमें तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर सिस्टम लगाए गए हैं. इसके माध्यम से सार्वजनिक तरीके से सूचना भी भेजी जा सकती है. इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी पटना ट्रैफिक कि पीआरओ प्रिया सौरभ ने दी।

लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचना दी जा रही

प्रिया सौरभ ने बताया कि आईसीसीसी कार्यालय में बैठे-बैठे पटना के विभिन्न जगहों के ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है. साथ ही कई जगह लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचना भी दी जा रही है. प्रिया ने इमरजेंसी कॉल बॉक्स का डेमो भी कर के दिखाया, उन्होंने कॉल करके पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद पुलिस कर्मी ने उनका कॉल उठा कर उनकी करेंट लोकेशन के बारे में बताया.

पटना में इन जगहों पर लगा है इमरजेंसी कॉल बॉक्स

कारगिल चौक, डाकबंगला चौक, गांधी मैदान गेट नंबर- 10, जगदेव पथ रोड, शेखपुरा मोर, गोरिया मठ, गायत्री मंदिर कंकड़बाग, काली मंदिर, एग्जीबिशन रोड, कोतवाली थाना, वोल्टास मोड़, अटल पथ गोलंबर, पुलिस लाइन, चिल्ड्रन पार्क कुर्जी मोर, दीघा घाट, जमाल रोड, आयकर गोलंबर, बेऊर मोर, पटना साहिब स्टेशन, मिलर स्कूल, बुद्ध पार्क मोड, भूतनाथ महावीर मंदिर, हाईकोर्ट मोर, जीपीओ गोलंबर, बाकरगंज मोड, खेतान मार्केट, राजधानी वाटिका, लंगर टोली, गोलघर और आईसीसी बिल्डिंग के नीचे।

51 जगहों पर लगा इमरजेंसी कॉल बॉक्स

आईसीसीसी की पीआरओ प्रिया ने बताया कि अभी इमरजेंसी कॉल बॉक्स को शहर में 51 जगह पर लगाया गया है आगे जैसे-जैसे जरूरत महसूस होगी इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *