Press "Enter" to skip to content

धरना-प्रदर्शन में शामिल इन 16 शिक्षकों पर गिरी गाज, केके पाठक के आदेश पर कार्रवाई

11 जुलाई को पटना के आंदोलन में शामिल 16 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। इन सभी शिक्षकों की पहचान फोटोग्राफ से की गई है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर यह कार्रवाई डीईओ राज कुमार ने की है। इन सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। मामले की पुष्टि डीईओ ने की है।

16 teachers involved in the protest were attacked action was taken on the order of KK Pathak know what is the matter - धरना-प्रदर्शन में शामिल इन 16 शिक्षकों पर गिरी गाज,

16 शिक्षकों की हुई पहचान
कार्रवाई की जद में आने वालों में 9 माध्यमिक, 7 मध्य विद्यालयों के शिक्षक हैं। इन शिक्षकों से पूछा गया है कि 11 जुलाई को पटना में आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने संबंधी फोटोग्राफ प्राप्त हुआ है। नियुक्ति नियमावली व सरकार के विरोध में भाग लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश प्राप्त है। इसलिए आप सभी तुरंत जवाब दें कि क्यों नहीं सरकार विरोध काम करने के आरोप में आप सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सबंधित नियोजन इकाई को प्रतिवेदित कर दिया है।

इन शिक्षकों पर कार्रवाई
बताया गया कि कार्रवाई की जद में और भी शिक्षक आ सकते हैं जिले के जिन माध्यमिक शिक्षकों पर कार्रवाई हुई उनमें अजय कुमार सिंह, विजय कुमार निराला,  आदिल सरवर, वीरेन्द्र यादव,  इबरार आलम, अनिल रजक, रजिचंद यादव, राजेश बाल्मीकि व संजीत कुमार शामिल हैं। वहीं मध्य विद्यालय के शिक्षकों में नवीन ठाकुर, रजनीश भारती, संतोष पासवान, माजुद्दीन, जीतेन्द्र कुमार, नवीन कुमार चौधरी व अजय कुमार चौधरी पर कार्रवाई हुई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *