रोहतास: रोहतास से सामने आई है, जहां अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्तिकालीन हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डेहरी के एसडीएम आशा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं। गुस्से में आपे से बाहर हुए एसडीएम साहब ये भी भूल गए कि वे जिनके साथ धक्का मुक्की कर रहे हैं वे महिलाएं हैं। मामला डेहरी स्थित पीएचसी केंद्र का है।
दरअसल, अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्तिकालीन हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डेहरी पीएचसी पर जमकर हंगा’मा किया। आशा कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण पीएचसी में अफरा तफरी का माहौल हो गया और टीकाकरण समेत अन्य काम ठप पड़ गए। हंगामे की जानकारी मिलते ही डेहरी एसडीएम अनिल कुमार हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंचे थे।
पहले तो एसडीएम ने आशा कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन जब उन्होंने हंगामा बंद नहीं किया तो वे आपे से बाहर हो गए और आशा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान वे आशा कार्यकर्ताओं का हाथ पकड़कर उन्हें जबरन वहां से खींचकर हटाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घट’नाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले को लेकर आशा संघ ने नाराजगी जताई है और कहा है कि आशा कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं लेकिन उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है। सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए जब वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रही थीं तो उनके साथ बदसलूकी की गई। वहीं डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने आ’रोपों को खारिज करते हुए कहा है कि आशा कार्यकर्ताओं से किसी तरह की धक्का-मुक्की नहीं की गई है।
Be First to Comment